आईएएस कोचिंग सेंटर हादसा (सोर्स:- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RaU की आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन लगातार रूप से एक्शन में आती हुई दिख रही है। पुलिस प्रशासन ने कोचिंग के आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाने के लिए कोचिंग सेंटर के सामने बुलडोजर लेकर पहुंची है।
लगातार प्रशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े होने के बाद कोचिंग के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए 5 बुलडोजर पहुंच गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कार्रवाई से पहले MCD ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की इजाजत मांगी थी, जिस पर पुलिस ने इजाजत दे दी है।
ये भी पढ़ें:-अमेरिका में नहीं रुक रहा गोलीबारी, अब न्यूयॉर्क पार्क में फायरिंग, 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायल
मिली जानकारी के अनुसार बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के मामले में आज पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में अब तक कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने उस गाड़ी (थार) के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मेन रोड से गुजरी थी। कहा जा रहा है कि गाड़ी के बाहर निकलने की वजह से दबाव बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया।
ये भी पढ़ें:-नवी मुंबई में बंदूक की नोक पर तीन लुटेरों ने ज्वेलेरी शॉप में की लूटपाट, 11 लाख के आभूषण लेकर हुए फरार
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुआ ये हादसा लगारात रूप से कई सारे सवाल खड़े कर रहा है। एक तरफ प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ इस हादसे के विरोध में छात्र भी लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब छात्रों के अलावा अब बीजेपी भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रही है।