हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक झड़प
Haryana Crime: हरियाणा के नूंह में दो पक्षों के बीच मंगलवार को हिंसा भड़क उठी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, पत्थर, कांच की बोतलों से हमले किए। भड़की हिंसा में करीब 10 लोग घायल हो गए। हिंसक झड़प की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लगातार हो रही हिंसा की वजह से हालात बेकाबू हो गए। जिसे देख कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए क्षेत्र के कोने-कोने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है और लोगों पर पैनी नजर बना रखी है।
हिंसा के भड़कते ही उपद्रवियों ने मौके का फायदा उठाते हुए, छतों से कांच की बोतल, आगजनी, आस-पास के दुकानों को नष्ट कर दिया। ताकि हिंसा बढ़ती चली जाए और देखते ही देखते पूरा क्षेत्र इसकी चपेट में आ जाए।
हालांकि वक्त रहते पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस अपने स्तर पर घेराबंदी कर, उपद्रवियों को रोक उनकी कोशिश को नाकाम करने में लग गई। हिंसा के बेकाबू होने पर आस-पास के क्षेत्रों की पुलिस की मदद से स्थानीय पुलिस ने इस हिंसा झड़प पर नियंत्रण किया।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका गांव के निवासी सरपंच रामसिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर झिरका से उनके गांव की ओर जो सड़क जाती है, वहां पर क्षेत्र के स्थानीय निवासी का बेटा नाम (इसरा) बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर खड़ा हुआ था।
ऐसे में समय सिंह पीछे से आए। जब समय ने इसरा से गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस के बीच में ही गाड़ी में से एक युवक निकला और समय के सिर पर कांच की बोतल दे मारी। नतीजतन बहस ने हिंसक विवाद का रुप ले लिया।
इस घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दिलवा दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत थाने की पुलिस और प्रभारी मौके पर पहुंच गए। नूंह पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है।
झगड़े के बाद से ही सड़क की यातायात व्यवस्था अनियंत्रित हो गई थी, जिसपर वक्त रहते पुलिस ने काबू पा लिया है। झगड़े में दंगे की कोई घटना नहीं घटी, यह सबसे अच्छी बात रही पूरे प्रकरण की। यह झगड़ा दो लोगों के बीच गाड़ी खड़ी करने के विवाद को लेकर हुआ था।
यह भी पढ़ें:Nagpur Crime Files: गणेशपेठ में नौकर ने घर से उड़ाए 21 लाख के गहने, मानकापुर में 55 हजार की चोरी
पुलिस ने हिंसा पर काबू पाकर, स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस ने अपनी खोज व छान-बीन तेज कर दी है।
पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। और घटना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।