2 सडक हादसों से सहम उठा चंद्रपुर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: चंद्रपुर-बल्लापुर हाईवे पर सोमवार शाम एक भीषण हादसा हुआ। एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शाम करीब 6.30 बजे भिवकुंड (विसापुर) के पास नवीन सैनिक स्कूल चंद्रपुर के पास हुआ। हादसे में मरने वाले युवक की पहचान बल्लारपुर के संतोषी माता वार्ड निवासी विशाल कैथवास (25) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बल्लारपुर के डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड निवासी सुरेश शर्मा (25) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल और सुरेश दोनों काम खत्म करके अपनी पल्सर बाइक (MH 34 BX 8982) पर चंद्रपुर से बल्लारपुर लौट रहे थे। नवीन सैनिक स्कूल के गेट के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। विशाल कैथवास की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे के बाद विसापुर टोल मैनेजर दीपक कंचरलावार ने तुरंत दोनों को एम्बुलेंस के जरिए चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
हालांकि, विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जबकि सुरेश की हालत ज़्यादा गंभीर होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया। घटना की सूचना रामनगर पुलिस को दे दी गई है और पुलिस निरीक्षक आसिफ राजा के नेतृत्व में आगे की जांच जारी है।
वहीं दुसरी एक घटना सोमवार, 11 अगस्त, रात 8 बजे बामनी से दहेली रोड पर निर्भय ट्रांसपोर्ट के पास हुई दुर्घटना में वार्ड क्रमांक 4 कोठारी निवासी आकाश सुरेश दिवसे (27) की मौके पर ही मौत हो गई। शाम को, आकाश दिवसे अपने दोपहिया वाहन क्रमांक MH 34 AH 8785 पर सवार होकर एक दोस्त से पैसे लेने राजुरा जा रहा था।
ये भी पढ़े: Bhandara District: 6 वर्ष से भुगत रहे यातना, ट्रांसफार्मर की खराबी से ग्रामीण हैरान-परेशान
ट्रक क्रमांक MH 33 T 5366 का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और दहेली-बामनी रोड पर निर्भय ट्रांसपोर्ट के पास दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर में दोपहिया वाहन सवार आकाश दिवसे की मौके पर ही मौत हो गई ।
दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी दो युवकों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और बताया कि उसका नाम मनोज सियाराम महतो (45), निवासी कोंसारी, जिला गढ़चिरौली है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक मनोज सियाराम महतो (45), निवासी कोंसारी, जिला गढ़चिरौली को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 281, 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बल्लारपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है।