नकली पनीर (सौजन्य सोशल मीडिया)
Prize Accused Arrested In Noida: पुलिस लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों और नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में नोएडा में पुलिस को एक और बड़ी कामयबी हाथ लगी है। यहां पुलिस ने नकली पनीर बेचने वाले गिरोह पर सिकंजा कसा है। पुलिस ने कथित तौर पर नकली पनीर बेचने वाले गिरोह के इनामी सरगना को गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अलीगढ़ के सहजपुरा गांव निवासी अफसर खान को सोमवार रात नोएडा के सेक्टर-63 के जी. ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया। जिसपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कथित तौर पर नकली पनीर तैयार कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गुड्डू उर्फ रहीश, गुलफाम, नावेद और इकलाख को 29 जून को गिरफ्तार कर उनके पास से 1,400 किलोग्राम पनीर भी बरामद किया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना अफसर खान लंबे समय से फरार था जिसके बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया और आखिरकार सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : IAS अफसर पर महिला अधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप, CM योगी से कड़ी कार्रवाई की मांग
DCP का कहना है कि अफसर खान काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफसर खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज गया है और इस मामले मेंआगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का