
पालघर में हत्या (कंसेप्ट फोटो)
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। जानकारी है कि पालघर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने ही बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है। पालघर में एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को आदिवासी बहुल जव्हार तालुका के पिंपलशेत गांव में हुई। पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि शरद भोये (40) बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) में परिचालक के पद पर काम करता था और उसे निलंबित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि शरद पिछले तीन महीने से काम से निलंबित किया जा चुका था जिसके कारण वह अवसाद में था। उन्होंने बताया कि भोये ने अपने बेटे भावेश की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। प्राथमिक जांच के अनुसार, शरद ने बुधवार दोपहर को स्कूल से लौटे अपने बेटे का गला घोंट दिया और उसके शरीर को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शरद ने घर के एक अन्य कमरे में छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि भोये के पिता ने दोनों के शव देखे और तत्काल अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपराध का यह पहला मामला नहीं। इससे कुछ दिन पहले ही पालघर में एक सूटकेस के अंदर धड़ से रहित महिला का सिर मिला था, जिस पर पुलिस ने जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया था कि गुरुवार शाम को विरार इलाके में पीरकुंडा दरगाह के पास धड़ से रहित महिला का सिर मिला था। उन्होंने बताया था कि कुछ स्थानीय बच्चों को एक लावारिस सूटकेस मिला और उन्होंने उत्सुकता के कारण इसे खोला और इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






