ऑनलाइन फ्रॉड (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक शातिर ठग को शिकंजे में लिया तो बड़ा खुलासा हुआ। आरोपी जालसाज मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया में करिअर बनाने की इच्छा रखने वाले युवक-युवतियों को झांसा देकर रुपये ऐंठता था। आरोपी ने कई सारे स्ट्रगलिंग कलाकारों को म्यूजिक एलबम में लॉन्च कराने का झांसा देकर अब तक लाखों रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
म्यूजिक कंपनी के लिए कास्टिंग एजेंट बनकर अभिनेता और मॉडल बनने की इच्छा रखने वालों को म्यूजिक वीडियो में लॉन्च करने की फर्जी पेशकश देकर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल देव (33) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद का निवासी है और उसे चंडीगढ़ से पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि शाहदरा की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उससे संपर्क किया और दावा किया कि वह एक म्यूजिक कंपनी की कास्टिंग टीम का सदस्य है। आरोपी ने महिला को यह कहते हुए झांसे में लिया कि वह उसे एक आगामी म्यूजिक वीडियो में एक खास रोल दे रहा है। मुंबई में ऑडिशन के लिए एयर टिकट टिकट बुक करने के लिए 20,462 रुपये का भुगतान करने को कहा गया और बाद में वहां पहुंचने पर पैसे वापस करने का वादा भी किया।
उन्होंने बताया कि जालसाजों ने नकली फ्लाइट टिकट भी शेयर किए। 25 मार्च को भुगतान होने के बाद उससे किसी भी तरह से कॉन्टैक्ट बंद कर दिया गया। आरोपी ने महिला का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 11 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की जांच शुरू कर दी गई। धोखाधड़ी के लिए जिस बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था उसका पता एक टीम ने एकता शर्मा नाम की महिला के रूप में लगाया है। महिला ने बताया कि यह खाता राहुल देव के कहने पर खोला गया था और वही इसे चलाता है।
पुलिस की साइबल सेल टीम ने उसे ट्रेस किया और आरोपी को छह मई को चंडीगढ़ से पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि देव ने आशीष नाम के साथी के साथ मिलकर कम से कम 17 कलाकारों के साथ ठगी की है। राहुल ने खुद को एक फेमस डायरेक्टर भी बताया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है।