पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को किया खुला चैंलेज
मुबंई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा था सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया… आज जो बाबा सिद्दीके के शराफत के पुल बांध रहे है या एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।
दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर जाप सुप्रीमो व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ी बात कही है। पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते लिए लिखा कि एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे, लोगों को मार रहा है। सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई, जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैंकभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डालाकानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
बता दें कि एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार यानि 12 अक्टूबर को अपराधियों ने मुबंई में कर दी। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उनको गोली मारी गई थी। हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उनके सीने पर और दो पेट में लगीं। घटना के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बाबा सिद्दिकी का जुड़ाव बिहार से भी है। उनका पुस्तैनी घर बिहार के गोपालगंज जिले के माझा में है।
कई सालों से सलमान के पीछे से बिश्नोई गैंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग लंबे समय से सलमान खान को धमकियां दे रहा है। इतना ही नहीं साल 2024 में गैंग ने अपनी धमकी को सच साबित करना भी शुरू कर दिया। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर इसी गैंग के हायर किए गए शूटरों ने गोलीबारी की थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। जिन्होंने जुर्म भी कबूल कर लिया है।
इसके बाद सितंबर 2024 में कनाडा के वैंकूवर में सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की गई। जिसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली, रोहित गोदारा गैंग ने बताया सलमान खान के साथ काम करने की वजह से सिंगर के घर पर गोलीबारी की गई।
उसके बाद 12 अक्टूबर को गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की और जिम्मेदारी लेते हुए यह दावा भी किया कि सलमान खान के साथ काम करने और रिश्ता रखने वाले करीबियों का यही हश्र होगा। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि मुंबई पुलिस के लिए यह धमकी एक बड़ी चुनौती है। सलमान खान की सुरक्षा में भी कई बार चूक देखने को मिली है। उनकी जान पर मंडरा रहा खतरा सुरक्षा के बावजूद खत्म नहीं हुआ है।