
ईरान के प्रदर्शनकारियों को ट्रंप का संदेश, कॉन्सेप्ट फोटो
Donald Trump Message Iran Protesters: ईरान में जारी खूनी जन-आंदोलन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान की सत्ता के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। ट्रंप ने ईरानी नागरिकों से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अपील करते हुए एक नया नारा दिया है MIGA यानी ‘मेक ईरान ग्रेट अगेन’ ।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ईरानी नागरिकों को संबोधित करते हुए लिखा कि ईरानी देशभक्तों को अपने संस्थानों पर कब्जा कर लेना चाहिए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हिम्मत देते हुए कहा कि मदद रास्ते में है, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह मदद सैन्य होगी या कूटनीतिक। ट्रंप ने चेतावनी दी कि प्रदर्शनकारियों पर जुल्म ढाने वालों और हत्यारों के नाम संभाल कर रखे जाएं, क्योंकि उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ट्रंप का यह कड़ा रुख ईरान के उस दावे के बाद आया है जिसमें विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा था कि वे अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के संपर्क में हैं और बातचीत का रास्ता खुला है। ट्रंप ने इन दावों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि जब तक ईरानी अधिकारी हत्याएं बंद नहीं करते, तब तक उनके साथ कोई बैठक नहीं होगी।
ईरान में 28 दिसंबर से शुरू हुए इन प्रदर्शनों में हिंसा का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मानवाधिकार संगठन HRANA के मुताबिक अब तक 1,847 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य रिपोर्ट्स यह संख्या 2,000 के पार बता रही हैं। पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल स्टारलिंक डिवाइस जब्त करने के लिए घरों की छतों पर छापेमारी कर रहे हैं और अब तक 10,000 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है कि अमेरिका के पास हवाई हमले का विकल्प अभी भी टेबल पर मौजूद है हालांकि फिलहाल कूटनीति को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा, ट्रंप ने उन देशों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो ईरान के साथ व्यापार जारी रखेंगे ताकि तेहरान को आर्थिक रूप से पूरी तरह अलग-थलग किया जा सके।
यह भी पढ़ें:- ‘बिकाऊ नहीं हैं हम’, जबरन कब्जे का अंजाम… ट्रंप की ग्रीनलैंड हथियाने की धमकी पर भड़के PM नील्सन
वहीं, ईरान में चल रहे आंतरिक विद्रोह और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के बीच खाड़ी क्षेत्र में संघर्ष की आशंका गहराती जा रही है। इसी माहौल में कतर ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए गंभीर चेतावनी दी है। अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के नेतृत्व में दोहा का कहना है कि किसी भी तरह की सैन्य उकसावे की कार्रवाई पूरे मध्य पूर्व की भौगोलिक और राजनीतिक तस्वीर को बदल सकती है, जिसके नतीजे बेहद विनाशकारी साबित हो सकते हैं।






