
O Romeo Poster (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
O Romeo Movie Controversy: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओ रोमियो’ (O Romeo) कानूनी पचड़े में फंस गई है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद अंडरवर्ल्ड डॉन हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को 2 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है। सनोबर ने न केवल हर्जाने की मांग की है, बल्कि फिल्म की रिलीज पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई है।
शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से ठीक एक महीने पहले आए इस कानूनी नोटिस ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है। सनोबर शेख का आरोप है कि फिल्म में उनके पिता के जीवन और उनके व्यक्तित्व को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को भेजे नोटिस में साफ किया है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को बेहद नकारात्मक और ‘डिस्टोर्टेड’ (मरोड़कर) तरीके से दिखाया गया है। सनोबर का तर्क है कि फिल्म का कंटेंट उनके परिवार की सामाजिक छवि पर बुरा असर डालेगा। उन्होंने मांग की है कि जब तक उनके सभी संदेहों को दूर नहीं किया जाता और विवादित दृश्यों पर स्पष्टीकरण नहीं मिलता, तब तक फिल्म की रिलीज डेट को आगे टाला जाए।
‘ओ रोमियो’ अपनी भारी-भरकम और टैलेंटेड स्टारकास्ट की वजह से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अरुणा ईरानी और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इतनी बड़ी कास्ट के बावजूद, कानूनी विवाद फिल्म के बिजनेस पर असर डाल सकता है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने के लिए निर्धारित है। हालांकि, सनोबर शेख के इस कानूनी कदम ने फिल्म के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। फिलहाल ‘ओ रोमियो’ की टीम ने इस नोटिस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब देखना यह होगा कि विशाल भारद्वाज और साजिद नाडियाडवाला इस विवाद का निपटारा कोर्ट के बाहर करते हैं या मामला कानूनी रूप से और ज्यादा उलझता है।






