केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (सौ. सोशल मीडिया)
Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले पटना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरजेडी (RJD) और लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। शिवराज सिंह ने कहा कि बिहार में हो रहे विकास को देखकर विपक्ष कुंठित है। साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का नाम लिए बिना परिवार में चल रही उठा पटक पर प्रतिक्रिया दी।
शनिवार को पटना पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने लालू यादव और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘परिवारवाद और कुर्सीवाद में इस कदर उलझ गए हैं कि किडनी देने वाली बेटी तक का तिरस्कार किया जा रहा है, आज विपक्ष के भीतर असली लड़ाई इस बात की है कि कौन नेता होगा और कौन उत्तराधिकारी, एक नेता यहां है, तो दूसरा विदेश में घूम रहा है।’
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल अपनी कुंठा विदेश में निकालते हैं और वहां जाकर देश को बदनाम करने का पाप करते हैं। शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष की हालत ‘सूत न कपास, दुल्हन में लट्ठमलट्ठा’ जैसी हो गई है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार समेत पूरे देश में गरीबों और वंचितों को योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिल रही है, किसानों को सहायता मिल रही है, युवाओं के लिए रोजगार और अवसर पैदा हो रहे हैं। यही वजह है कि जनता बीजेपी और एनडीए (NDA) पर विश्वास कर रही है और विपक्ष बौखलाहट में केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है। इसके साथ ही शिवराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें : युवाओं को साधने के लिए सौगात! PM ने लॉन्च की करोड़ों की योजनाएं, RJD को बताया कीड़ा लगा हुआ पेड़
बता दें कि, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पटना में आयोजित मखाना महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, मखाना बोर्ड उत्पादन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग और निर्यात तक पूरी ताकत से काम करेगा, मखाना अब सिर्फ बिहार की पहचान नहीं, बल्कि निवेश और रोजगार का नया इंजन बनेगा। उन्होंने कहा कि, हमारा यही संकल्प है, बिहार का मखाना वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत जगह बनाए और हर कोने तक पहुंचे।