सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलो का अभियान जारी है। सोमवार को सिक्योरिटी फोर्सेज को बड़ी सफलता मिली है, दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये का इनामी महिला माओवादी मारी गई। माओवादी के पास से एक इंसास राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, माओवादी महिला का नाम रेणुका उर्फ बानू है। जो कि लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय थी।
आगे बताया कि माओवादी विरोधी अभियान के लिए सुरक्षा बलों को इस इलाके में भेजा गया था। अभियान के दौरान सोमवार सुबह करीब 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार गोलीबारी चल रही है। उन्होंने जल्द ही सुरक्षाबलों को कामयाबी मिलने की संभावना जताई है।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एक इंसास राइफल, एक महिला माओवादी का शव, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।
शनिवार को सुरक्षा बलों ने राज्य के बस्तर क्षेत्र के सुकमा और बीजापुर जिलों में दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 22 नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि इस महिला माओवादी पर 25 लाख रुपये का इनाम था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने बस्तर रेंज में इस साल अब तक मारे गए 119 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
छत्तीसगढ़ की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत को साल 2026 तक नक्सल मुक्त करने का आह्वान कर रखा है। अमित शाह के इस ऐलान के बाद से सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियानों में भी तेजी देखने को मिली है। यह कार्रवाई भी उसी का एक हिस्सा है।