
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Road Accident: शिवाजी नगर मेहरसिंग नाईक कॉलेज रोड पर रविवार दोपहर 12 बजे भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सब्जी विक्रेताओं की ठेलागाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो महिला सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
निजी अस्पताल में इलाज जारी है। दुर्घटना में घायल सुमनबाई हिवाले (58) व बानुबी मोहम्मद सैयद (57) का सिग्मा अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस निरीक्षक अशोक भंडारे ने बताया कि मेहरसिंग नाईक कॉलेज रोड पर मोड के पास सड़क के दोनों ओर नियमित रूप से सब्जी विक्रेताओं की ठेलागाड़ियां लगती हैं।
दोपहर भी सब्जी बिक्री जारी थी कि अंडरपास की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार कॉलेज की ओर मुड़ते समय सामने से आ रहे रिक्शा को बचाने की कोशिश में चालक का नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार ने सबसे पहले बानूबी की ठेलागाड़ी को टक्कर मारी, पास बैठी होने से उन्हें कार व ठेले से गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़ें:-मुफ्त जांच के साथ टीकाकरण का संदेश, हर बच्चे तक टीकाकरण का लक्ष्य; मनपा का विशेष जनजागरूकता अभियान
घटना के बाद कार मौके पर ही रुकने से आक्रोशित सब्जी विक्रेताओं व नागरिकों ने चालक को घेर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक सुनील म्हस्के तत्काल मौके पर पहुंचे व स्थिति नियंत्रित की। कार चालक को हिरासत में लेकर संबंधित वाहन पुंडलिक नगर पुलिस थाने में जब्त किया गया।






