
फाइल फोटो
Chhattisgarh Naxal Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से आ रही है। यहां शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली मारे गए हैं, जिसे सुकमा पुलिस ने पुष्टि की है।
इसके अलावा, बीजापुर में भी दो नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सुकमा और आसपास के क्षेत्र में मुठभेड़ शनिवार सुबह करीब पांच बजे से रुक-रुक कर जारी रही। मुठभेड़ स्थल से अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सली मारे गए। पुलिस ने बताया कि सुकमा जिले में 12 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए, जबकि पड़ोसी बीजापुर जिले में तड़के दो नक्सली मारे गए।
Chhattisgarh | 12 naxals killed in an encounter that broke out between DRG and Naxals in the forest under Kistaram area of Sukma district. Automatic weapons were also recovered: SP Sukma Kiran Chavan https://t.co/OPELbFoF0c — ANI (@ANI) January 3, 2026
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले के दक्षिणी इलाके के जंगल में उस समय गोलीबारी शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। उन्होंने कहा, “अब तक 12 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। अभियान अभी जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र के जंगल में भी गोलीबारी हुई। यह घटना तब हुई, जब राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम सुबह करीब 5 बजे इसी तरह के अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
अधिकारी के अनुसार, रुक-रुक कर फायरिंग होती रही और आगे की जानकारी का इंतजार है। गौरतलब है कि पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 285 नक्सली मारे गए थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में 4 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने दरिंदों का किया एनकाउंटर
इसी बीच छत्तीसगढ़ में माओवादी आंदोलन की रीढ़ कहे जाने वाले और दरभा डिवीजनल कमेटी के सचिव बारसे देवा उर्फ सुक्का ने अपने 15 साथियों के साथ तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बारसे देवा पर सरकार ने ₹50 लाख का भारी-भरकम इनाम घोषित कर रखा था।






