
सीएम फडणवीस को गजानन महाराज की प्रतिमा भेंट करते अमरावती जिले के सभी विधायक और पालकमंत्री (फोटो नवभारत)
Devendra Fadnavis Akola Speech: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को अकोला क्रिकेट क्लब मैदान पर आयोजित मनपा की चुनावी सभा में कहा कि आगामी समय में अकोला शहर को स्मार्ट सिटी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर घर के नल तक शुद्ध और पर्याप्त पानी पहुंचाया जाएगा। साथ ही सड़क विकास, विमानतल विस्तार, घनकचरा निर्मूलन और सीमा वृद्धि क्षेत्रों के विकास पर भी जोर रहेगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूर्व में भाजपा शासनकाल में कई विकास योजनाएं शुरू की गई थीं। सीमा वृद्धि क्षेत्र के लिए 243 करोड़ का प्रस्ताव तैयार हुआ, जिसमें से 100 करोड़ प्राप्त हुए हैं और शेष 143 करोड़ जल्द दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 221 करोड़ की नई जल योजना, 521 करोड़ की पाइप लाइन और 87 करोड़ की मलनिस्सारण योजना पर काम जारी है। अकोला रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन और कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। श्री राजराजेश्वर मंदिर विकास के लिए 50 करोड़ की निधि को मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लाडकी बहिन योजना बंद नहीं होगी। बल्कि अब इसे और सशक्त बनाते हुए बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 50 लाख बहनों को लखपति बनाया गया है और आने वाले समय में 50 लाख और बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। फडणवीस ने कहा कि भाजपा आलोचना नहीं, बल्कि विज़न के साथ सकारात्मक दिशा में काम कर रही है और अकोला का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए संकल्पित है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बचत समूहों की महिलाओं के लिए अकोला में ‘उमेद मॉल’ को मंजूरी दी गई है, जहां केवल बचत समूह के उत्पादों को स्थान मिलेगा। इससे महिलाएं और अधिक सक्षम होंगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि मनपा फिर से भाजपा और एनसीपी अजित पवार गुट को सौंपें ताकि विकास निधि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन सीधे जनता तक पहुंच सके।
सभा में मुख्यमंत्री देवेंद फडणवीस को संत श्री गजानन महाराज की प्रतिमा भेट की गयी। इस अवसर पर पालकमंत्री एड।आकाश फुंडकर, विधायक रणधीर सावरकर और विधायक अमोल मिटकरी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शर्मा और गिरीश जोशी ने किया और महानगराध्यक्ष जयंत मसने ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद अनूप धोत्रे, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक हरीश पिंपले, पूर्व महापौर विजय अग्रवाल, राकांपा के महानगराध्यक्ष विजय देशमुख, संतोष शिवरकर आदि उपस्थित थे।






