फाइल फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अबुझमाड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है। इस कार्रवाई में अब तक 26 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर होने की खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 26 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। अब तक 20 माओवादियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के भी नक्सली शामिल हैं। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर मुठभेड़ चल रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसव राजू अबूझमाड़ के बोटेर में मौजूद है। उस पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राजू मुठभेड़ में मारा गया है या नहीं। राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ की जानकारी दी है। उनके मुताबिक गोलीबारी में 1 जवान घायल हुआ है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।