होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 397 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों की भर्ती होने वाली है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 20 जून से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UPSSSC ने होम्योपैथिक फार्मासिस्टों की भर्ती की लिए नोटिकफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके जरिए 397 होम्योपैथी फार्मासिस्टों की भर्ती की जाएगी। 20 जून से अभ्यर्थी आयोग की वेवबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए लास्ट डेट 19 जुलाई निर्धारित की गई है। यानी अभ्यर्थी एक महीने तक आवेदन दे सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवदेन कर रहे कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से साइंस में 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास यूपी पीईटी परीक्षा 2023 का स्कोर कार्ड भी होना ज़रूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास होम्योपैथिक फार्मासिस्ट में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार का होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्टर होना भी जरूरी है।
इन पदों के लिए उम्मीदवारी पेश कर रहे आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग यानी एससी, एसटी, ओबीसी के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी गई है। उम्र सीमा में छूट पाने के लिए अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र पत्र प्रस्तुत करना होगा।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले फेज में उन्हें लिखित टेस्ट देना होगा। जिसमें पास होने के बाद उसको डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने होंगे। जबकि तीसरी चरण में अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। वहीं इन पदों पर आवेदन के लिए सभी कैटेगरी यानी जनरल, ओबीसी एससी और एसटी कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाना होगा। उसके बाद एडवर्टीजमेंट पर क्लिक करके Homeopathic Pharmacist Advt No. 09-Exam/2024 Recruitment पर पहुंचना होगा। यहां आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक कर के फॉर्म भरने के बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी और फीस का भुगतान करना होगा।