
डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
UCSL Diploma Trainee Jobs: उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले युवाओं के लिए भर्ती का ऐलान किया गया है। दरअसल कंपनी में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल दोनों ट्रेड में ट्रेनी पदों के लिए कुल 16 वैकेंसी निकली हैं। कर्नाटक के रहने वाले लोगों के लिए यह खास मौका है। आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 18 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार यूसीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार मैकेनिकल ट्रेड में 12 पद हैं जिसमें से 6 सामान्य, 3 ओबीसी, 1 एससी, 1 एसटी और 1 ईडब्ल्यूएस के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 4 पद रिक्त हैं। जिसमें 2 सामान्य, 1 ओबीसी और 1 एससी के लिए रिक्त है। इस तरह दोनों ट्रेडों को मिलाकर कुल 16 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
यूसीएसएल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। जिसमें कुल अंक कम से कम 60 प्रतिशत होने चाहिए। मैकेनिकल पदों के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों का जन्म 19 दिसंबर 2000 या उसके बाद का है वह आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी मिलेगी। एससी और एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 साल तक की छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती का अवसर, 4 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को दो साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले साल चयनित उम्मीदवारों को 20000 रुपए प्रतिमाह और दूसरे साल 23000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। इसके बाद जब ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो उम्मीदवारों को सुपरवाइजर पद पर भी रखा जा सकता है। जिसका शुरुआती वेतन 28000 रुपए है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। सभी मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।






