
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती (सौ. सोशल मीडिया)
Railway Jobs: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। दरअसल नॉर्दन रेलवे ने नए सत्र के लिए अप्रेंटिस के 4 हजार से भी अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। रेलवे में करियर बनाने की सोच रहे छात्रों के लिए यह शानदार मौका है। खास बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
अगर आप रेलवे में नौकरी देख रहे हैं और 10वीं पास हैं तो यह भर्ती आपके लिए ही है। रेलवे में अप्रेंटिस के कई पदों पर 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 25 नवंबर 2025 से लेकर 24 दिसंबर 2025 तक चलेगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आरआरसी नॉर्दन रेलवे द्वारा कुल 4116 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें लखनऊ जोन में 1397 पद, दिल्ली में 1137 पद, फिरोजपुर में 632 पद, अंबाला में 934 पद और मुरादाबाद में 16 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कारपेंटर सहित कई ट्रेड में अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए। इसके अलावा एसीवीटी/एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। अगर आपकी उम्र उम्र 15 से 24 साल के बीच के है तो आप इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। वहीं, आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:- बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर की भर्ती के लिए कर सकते हैं आवेदन, जानें कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस जमा करनी होगी। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
अप्रेंटिस के सभी पदों पर भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी। चयन प्रक्रिया 10वीं प्राप्त अंकों और आईटीआई के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा और फिर मेडिकल टेस्ट के बाद चयन प्रक्रिया पूरी होगी।






