(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना में एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जहां बीते 30 मई से जारी है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 28 जून तय है। इसके कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 304 पदों पर भर्ती होगी। यह परीक्षा आगामी 9, 10 और 11 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी।
AFCAT 2024 में शामील होने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। AFCAT में फाइनल सिलेक्शन पाने वाले उम्मीदवार जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेस में शामिल होंगे। कोर्स पूरा करने के बाद एयरफोर्स में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि AFCAT 2024 में चयन कई लेवल की परीक्षा के बाद होगा जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन। सभी लेवल पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों ब्रांच में कुल 304 पदों पर पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
AFCAT 2024 के नोटिस के अनुसार फ्लाइंग ब्रांच में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच हो, वहीं ग्राउंड ड्यूटी के लिए यह आयु सीमा 20 से 26 वर्ष है। शैक्षिणिक योग्यता की बात करें तो स्नातक में न्यूनतम 60 % अंक है। उम्मीदवार अपनी योग्यता से जुड़ी डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिस को चेक कर लें।
उम्मीदवारों को AFCAT 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई करने हेतु आधार कार्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, कक्षा 12 और स्नातक/डिप्लोमा/स्नातकोत्तर की मार्कशीट, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे के निशान की स्कैन की गई छवियां अपने पास तैयार रखनी होंगी।
परीक्षा में शामिल और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 550 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा। यह शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान है। पुरुष और महिला दोनों ही इस कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।