भारतीय सेना (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Indian Navy Ssc Officer Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में शामिल होना देश के युवाओं का एक बड़ा सपना होता है। देश सेवा के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए इंडियन नेवी एक सुनहरा मौका लेकर आया है। इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के ऑफिसर पदों के लिए बड़ी भर्ती निकाली है।
यह नियुक्तियां जून 2026 से शुरू होने वाले कोर्स के लिए की जाएंगी। इस पूरी प्रक्रिया में एग्जीक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल ब्रांच में कुल 260 से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन 9 अगस्त से शुरू हो जाएगा। सेना के क्षेत्र में जाने वाले इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बीई, बीटेक, बीएससी, बीकॉम, बीएससी, आईटी जैसी ग्रेजुएशन डिग्रियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लॉ, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और सप्लाई चैन जैसे क्षेत्र के उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही पदों के अनुसार उम्र सीमा 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए।
एग्जीक्यूटिव ब्रांच के 57 पद, पायलट ब्रांच के 24 पद, आब्जर्वर के 20 पद, एटीसी के 20 पद, लॉजिस्टिक्स के 10 पद, एजुकेशन के 15 पद, इंजीनियरिंग के 36 पद, इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के 40 पद, और नवल कंस्ट्रक्टर के 16 पदों पर विभाग ने भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार समय रहते अप्लाई कर सकते हैं।
सेना की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद भारतीय नौसेना में नियुक्ति मिलेगी। इस पद के लिए सैलरी लाखों में होगी। उम्मीदवारों को शुरूआती चरण में ही 1,10,000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा पायलट और ऑब्जर्वर पदों के लिए ट्रेनिंग के बाद 31,250 रुपये प्रति महीने का अतिरिक्त अलाउंस भी दिया जाएगा, वहीं इसमें अन्य कई और भत्तें भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: 12 वीं और ग्रेजुएशन के बाद डिफेंस में कैसे मिलेगी इंट्री, क्या है स्कोप, जानें सबकुछ
इस भर्ती की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। चयनित उम्मीदवारों को 12 साल की सेवा के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे आगे 2 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
-वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
-पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें।
-SSC Officer Entry June 2026 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
-आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
-फाइनल सबमिशन करें और फॉर्म का प्रिंट निकालें।