बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड जारी
पटना: बिहार आईटीआई (ITI) प्रवेश परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट बीसीईसीआई (BCECI) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट प्रवेश पत्र की हार्डकॉपी निकालकर अपने पास अवश्य रख लें। प्रवेश परीक्षा के दिन सेंटर पर इसे साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
बीसीईसीई की ओर से बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा इस साल 15 जून को प्रदेश भर में आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर प्रवेश परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना जरूरी है। बिना इसके केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कैंडिडेट प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के साथ ही उसमें दी गई गाइडलाइन को भी अच्छी तरह से पढ़ लें। परीक्षा केंद्र पर कितने समय रिपोर्ट करना है, इस बात का खास ख्याल रखें। लेट होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि दिए गए समय से कुछ देर पहले पहुंचें।
SSC ने कंबाइंड हिन्दी ट्रांसलेटर के लिए 437 पदों पर निकालीं भर्तियां, इस तारीख तक करें आवेदन
परीक्षार्थी किसी प्रवेश परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तुएं साथ न ले जाएं। परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। यदि प्रवेश परीक्षा के दौरान कैंडिडेट के पास ये चीजें पाई जाती हैं तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।