प्रसार भारती, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Prasar Bharti Recruitment: देश की जानी मानी संस्था प्रसार भारती, नई दिल्ली ने पत्रकारिता और मीडिया क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। संगठन ने कुल 42 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए की जा रही है, जिनमें वरिष्ठ संवाददाता, बुलेटिन संपादक, ब्रॉडकास्ट एग्जीक्यूटिव, वीडियोग्राफर और अन्य शामिल हैं।
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। इच्छुक उम्मीदवार prasarbharati.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में वरिष्ठ संवाददाता के 2 पद हैं, जिसके लिए स्नातक के साथ मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दो वर्ष का अनुभव आवश्यक है। वेतन ₹60,000 से ₹80,000 तक होगा और आयु सीमा 45 वर्ष से कम रखी गई है। बुलेटिन संपादक के 4 पदों के लिए स्नातक के साथ पत्रकारिता या मास कम्युनिकेशन में डिग्री/डिप्लोमा और सात वर्ष का अनुभव मांगा गया है, जिसमें वेतन ₹40,000 से ₹50,000 तक है।
ब्रॉडकास्ट एग्जीक्यूटिव के 4 पदों के लिए रेडियो/टीवी प्रोडक्शन में डिग्री या डिप्लोमा और तीन वर्ष का अनुभव जरूरी है, जिसमें ₹30,000 वेतन मिलेगा। वीडियो पोस्ट प्रोडक्शन सहायक के 2 पदों के लिए वीडियो एडिटिंग में प्रोफेशनल डिप्लोमा और दो वर्ष का अनुभव आवश्यक है, जिसका वेतन ₹30,000 से ₹40,000 तक होगा।
इसके अलावा असाइनमेंट समन्वयक के 3, कंटेंट एग्जीक्यूटिव के 8, कॉपी एडिटर के 7, कॉपी राइटर के 1 और पैकेजिंग सहायक के 6 पदों के लिए पत्रकारिता या मास कम्युनिकेशन में स्नातक डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा और तीन से पांच वर्ष का अनुभव मांगा गया है। इन पदों का वेतन ₹20,000 से ₹40,000 तक होगा और आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: TET में इस बार रिकॉर्ड पंजीयन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बढ़ी संख्या, नवंबर में होगी टीईटी परीक्षा
वहीं, वीडियोग्राफर के 5 पदों के लिए 12वीं के साथ सिनेमैटोग्राफी या वीडियोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा और पाँच वर्ष का अनुभव जरूरी है, जिसमें वेतन ₹30,000 से ₹40,000 तक मिलेगा। सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर होगी और आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया: सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से किया जाएगा।