TET परीक्षा के लिए रिकॉर्ड पंजीयन (सौजन्य-IANS, कंसेप्ट फोटो)
TET Supreme Court Order: महाराष्ट्र परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए इस वर्ष लगभग 4 लाख 75 हजार उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया है। नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदनों की संख्या गत वर्ष की तुलना में करीब 1 लाख अधिक है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी अनिवार्य किये जाने के कारण इस बार संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
सभी प्रबंधन, बोर्डों, माध्यमों के अनुदानित, गैर-अनुदानित, स्थायी गैर-अनुदानित विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं तक शिक्षक सेवक के रूप में नियुक्ति के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। राज्य में टीईटी परीक्षा राज्य परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाती है। परिषद द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार टीईटी 23 नवंबर को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी।
इसमें पहली से पांचवीं तक के लिए पेपर सुबह के एक सत्र में जबकि 6वीं से 8वीं तक के लिए पेपर दोपहर के दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक लगभग 4 लाख 75 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष टीईटी के लिए लगभग 3 लाख 58 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए बायोमेट्रिक्स, फेस रिकग्निशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी कैमरे जैसे उपाय किए गए थे। इसके अच्छे परिणाम सामने आए थे। यही वजह है कि आगामी टीईटी के लिए भी इन उपायों का उपयोग किया जाएगा।
सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में फैसला सुनाया था कि नए उम्मीदवारों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य है जो शिक्षण सेवा में शामिल होना चाहते हैं, साथ ही उन शिक्षकों के लिए भी जो सेवा में काम करना जारी रखना चाहते हैं। पदोन्नति के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – धनतेरस से पहले सोना-चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, 1.33 लाख के पार पहुंचे भाव, GST के साथ छुआ नया मुकाम
इसके बाद राज्य परीक्षा परिषद ने समूह संसाधन केंद्र समन्वयक (केंद्राध्यक्ष) पद के लिए घोषित विभागीय परीक्षा की पात्रता मानदंड में भी टीईटी उत्तीर्णता का प्रावधान शामिल किया। इस पृष्ठभूमि में यह संभावना है कि नए उम्मीदवारों के साथ ही कार्यरत शिक्षकों ने भी टीईटी उत्तीर्णता के लिए नवंबर में होने वाली टीईटी के लिए पंजीकरण कराया होगा।