एमपी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MPESB Paramedical Staff Recruitment 2025: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल स्टाफ के 752 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर चयन योग्यता अनुसार किया जाएगा जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, ओफ्थल्मिक असिस्टेंट और ओटी तकनीशियन पद शामिल है। अगर आप मेडिकल फील्ड से हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में पैरामेडिकल संवर्ग के विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पैरामेडिकल में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो 11 अगस्त 2025 से पहले आवेदन जरूर करें।
राज्य सरकार ने फिजियोथेरेपिस्ट के 41, काउंसलर के 10, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 313, नेत्र सहायक के 100, ओटी टेक्नीशियन के 288 पदों पर भर्ती निकाली है। विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए योग्यता पदों के अनुसार तय की गई है।
अगर आप फिजियोथेरेपिस्ट में आवेदन करना चाहते हैं, तो बीपीटी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही एमपी सीओ मेडिकल साइंस में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। काउंसलर के पद के लिए सोशल वर्कर एमएसडब्ल्यू/पीजी डिप्लोमा काउंसलिंग और फैसिलिटी थेरेपी में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
फार्मासिस्ट ग्रेड 2 पद के लिए अभ्यर्थी के पास 12वीं में पीसीबी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) विषयों के साथ फार्मेसी डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही मध्य प्रदेश फार्मेसी में पंजीकरण भी अनिवार्य है। इसके अलावा ओटीटी तकनीशियन के पद के लिए ओटी टेक्नीशियन का डिप्लोमा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- राजस्थान में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के 281 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
मध्य प्रदेश पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 की परीक्षा में 100 अंक का प्रश्न पत्र होगा। जिसमें सामान्य ज्ञान सामान्य हिंदी, जनरल इंग्लिश, मैथमेटिक्स, सामान्य विज्ञान, सामान्य कौशल और तकनीकी व्यापार आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण द्वारा पूरी होगी।