एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
AIIMS Nursing Officer Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के माध्यम से देश के विभिन्न एम्स संस्थानों में रिक्त नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती हो सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2025, 22 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। नर्सिंग की फील्ड में सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर अपने हाथ से न जाने दें।
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों को बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/बीएससी नर्सिंग या बीएससी /पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और कम से कम दो वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार का राज्य या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार ने 50 बेड के हॉस्पिटल में दो वर्ष तक कार्य किया हो। स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकते हैं।
एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों जैसे एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। बता दें कि भर्ती के लिए चयन दो चरणों में तय होगा। जिसमें पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा होगी।
अगर आप नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए शुल्क 3000 रुपए है। एसी/एसी/ईडब्ल्यूएस के लिए यह शुल्क 2400 रुपए तय किया गया है। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 रात 11 बजे तक है।
यह भी पढ़ें:- पंजाब में पीटीआई शिक्षकों के लिए 2000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन