खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MPPSC FSO Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) के पद पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस बार आयोग ने राज्य में कुल 67 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/ डेयरी, जैव प्रौद्योगिकी, तेल प्रौद्योगिकी/ कृषि विज्ञान/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ सूक्ष्म जीव विज्ञान/ रसायन विज्ञान/ मेडिसिन में से किसी में भी स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा डॉक्टर उपाधि या खाद्य प्राधिकरण और केंद्र सरकार द्वाराअनुमोदित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अगर आप मध्य प्रदेश के सरकारी विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आवेदन का अच्छा मौका है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। भर्ती के लिए आवेदन की फीस सामान्य उम्मीदवारों के लिए 500 तय की गई है। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपए है।
आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2025 है। इसके अलावा फॉर्म सुधार के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की गई है। फिलहाल परीक्षा की तिथि तय नहीं है। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल वेरिफिकेशन होगा।
यह भी पढ़ें:- IGI एविएशन में निकली 1446 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं और 12वीं वाले करें अप्लाई
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की यह भर्ती 17 साल बाद निकाली थी। जिसको लेकर पहला नोटिफिकेशन दिसंबर 2024 में आया था। लेकिन उस समय उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क वसूल कर उनकी परीक्षा तो हुई लेकिन भर्ती आगे नहीं बढ़ी। इसके बाद अब आयोग ने दोबारा नोटिफिकेशन जारी किया है। साल 2024 की अधिसूचना में पदों की संख्या 120 थी।