कॉन्सेप्ट फोटो, नवभारत आर्काइव
नवभारत डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) 22 जनवरी से JEE मेन्स 2025 का सत्र 1 शुरू करने जा रही है। उम्मीदवार सत्र 1 के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जो की पहले ही जारी कर दिया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपने JEE Mains 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की थी, जिसको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, वरना एग्जाम सेंटर पर परेशानी हो सकती है।
अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा सेंटर पर जो चीज ले जाना सबसे जरूरी है, वह है एडमिट कार्ड। इसके बिना तो किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपने साथ वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा, क्योंकि इसके बिना किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट ले जा सकते हैं।
साथ ही कैंडिडेट को यह भी सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर के अंदर कुछ चीजें ले जाने से बचें, वरना उनके लिए दिक्कत पैदा हो जाएगी। परीक्षा केंद्र पर स्मार्टफोन के अलावा इयरफोन, कैलकुलेटर, डिजिटल पेन, स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वॉच, कैमरा तथा ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लेकर जाना सख्त मना होता है।
करियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उम्मीदवार अपने जेईई मेन्स 2025 सत्र 1 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जांचने और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘JEE Mains 2025 के सत्र 1 के लिए एडमिट कार्ड’ (जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका JEE Mains 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
बता दें कि NTA भारत के शहरों और विदेशों में 15 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर JEE Mains सत्र 1 आयोजित करेगा। पेपर 1 (BE/B.Tech) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को दो शिफ्ट में होगा: पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।