कॉन्सेप्ट फोटो, नवभारत आर्काइव
नई दिल्ली : इंजीनियरिंग की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा शनिवार को जारी किए गए परिणामों में 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल कर इतिहास रच दिया है।
JEE Main परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड ब्रेकिंग भागीदारी देखी गई। दो सत्रों में होने वाले इस एग्जाम में दोनों सत्रों को मिलाकर कुल 15,39,848 यूनिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिनमें से 14,75,103 छात्रों ने परीक्षा दी। जनवरी सत्र में 13,11,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, वहीं अप्रैल सत्र की बात करें, तो 10,61,840 छात्रों ने आवेदन कराया था। इस बार परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया गया और देशभर के 300 शहरों के साथ-साथ 15 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में भी JEE Main कराया गया।
राजस्थान ने सबसे ज्यादा 7 टॉपर्स देकर बाजी मारी, इसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना से 4-4, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 2, जबकि गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से एक-एक छात्र ने 100 परसेंटाइल हासिल किया।
JEE Advanced 2025 में बैठने के लिए NTA ने श्रेणीवार कटऑफ भी जारी की है
NTA ने परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए AI- बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स, 5G जैमर, लाइव CCTV सर्विलांस और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद 110 छात्रों के परिणाम रोके गए हैं, जब्कि 23 उम्मीदवारों की पहचान में विसंगति पाई गई। अब जो छात्र JEE Main में योग्य पाए गए हैं, वे JEE Advanced 2025 के लिए पात्र होंगे। जो उन्हें देश के प्रमुख IITs में प्रवेश का द्वार खोलता है।