जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट
नवभारत डेस्क: एनटीए ने जेईई मेंस पेपर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए जेईई मेन सत्र 1 पेपर 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित की गई थी। पेपर 1 परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी। आइए बताते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं।
एनटीए ने इस साल अंतिम उत्तर कुंजी से 12 प्रश्न हटा दिए हैं। छोड़े गए प्रश्नों के लिए, सभी उम्मीदवारों को उन प्रश्नों के लिए पूर्ण अंक दिए जाएंगे। आधिकारिक जेईई वेबसाइट पर अपने छात्र प्रोफाइल में लॉग इन करने के लिए, उम्मीदवारों को एक आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिए गए जेईई मेन 2025 सेशन 1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगा जाएगी उसे दर्ज करके सबमिट कर दें।
आपके स्क्रीन पर स्कोरकार्ड आ जाएगी। जिसे आप चेक कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन में सफल टॉप रैंक के 2.5 कैंडिडेट जेईई एंडवास की परीक्षा में शामिल होंगे। इसका आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा। जेईई एडवांस में सफल होने वाले कैंडिडेट आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए योग्य होंगे। जिसकी JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से सीट का आवंटन उनकी रैंक के आधार पर किया जाएगी।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
आयुष सिंघल, राजस्थान
कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटक
दक्ष, दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र)
हर्षम्झा, दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र)
राजित गुप्ता, राजस्थान
श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश
सक्षम जिंदल, राजस्थान
सौरव, उत्तर प्रदेश
विशाद जैन, महाराष्ट्र
अर्णव सिंह, राजस्थान
शिवेन विकास तोशनीवाल, गुजरात
साई मनोगना गुथिकोंडा, आंध्र प्रदेश
ओम प्रकाश बेहरा, राजस्थान
बानी ब्रता माजी, तेलंगाना