जेईई मेन रिजल्ट 2025 आउट
JEE Main Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की ओर से देर रात जेईई मेन सेशन-2 का परिणाम घोषित कर दिया है। कैंडिडेट अपना परिणाम जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। एनटीए ने रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। परीक्षा में कुल 24 कैंडिडेट ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।
काफी दिनों से जेईई मेन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल साइट पर अपना अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग कर रिजल्ट देख सकते हैं। फिलहाल NTA ने केवल जेईई मेन्स पेपर 1 यानी बीई और बीटेक का परिणाम जारी किया है। पेपर 2 यानी बीआर्क और बीप्लानिंग का रिजल्ट आना अभी बाकी है।
एक दिन पहले जारी हुई थी आंसर-की
एनटीए (NTA) ने एक दिन पहले ही 18 अप्रैल को फाइनल आंसर-की जारी की थी। इसकी जानकारी एनटीए ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पहले ही जारी कर दी थी। फाइनल आंसर-की से दो सवालों को हटा दिया गया है जिसके लिए कैंडिडेट को नियम के मुताबिक पूरे अंक दिए जाएंगे।
एनटीए के मुताबिक जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा के लिए 10,61,840 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था। इसमें 9,92,350 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पेपर-1 की प्रोविजनल आंसर-की, प्रश्न पत्र और कैंडिडेट के जवाब महीने की शुरुआत में ही जारी हुए थे। कैंडिडेट्स से उनके खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए कहा गया था।
जेईई मेन की कटऑफ के अनुसार सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए जेईई एडवांस्ड के लिए 93.10 पर्सेंटाइल की जरूरत होगा। ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए यह 79.3 है। एससी के लिए 61.15 और एसटी के लिए 47.90 कटऑफ तय की गई है।
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एनटीए की ओर से जारी परिणाम में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वालों में राजस्थान के कैंडिडेट सबसे आगे हैं। राजस्थान के 7 कैंडिडेट्स ने सबसे अधिक 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। इसके अन्य राज्यों के छात्र हैं। कुल 24 कैंडिडेट ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इनमें 22 लड़कों के साथ दो लड़कियां भी शामिल हैं।