महिला ने सहेली के घर की चोरी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Youtuber Woman Turned Thief : मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जब एक महिला का यूट्यूब चैनल सफल नहीं हुआ तो वह चोरी की राह पर चल पड़ी। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला ने 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों की चोरी की है।
बताया जा रहा है कि शहर के अधारताल की रहने वाली संजीदा बी का यूट्यूब पर कुकिंग का चैनल है, जिसके जरीए वह पैसे कमाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन चैनल असफल रहा। जिससे संजीदा बी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। संजीदा बी ने कुकिंग चैनल को कामयाब बनाने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर दी थी। उन्हें उम्मीद थी कि यूट्यूब से उनकी कमाई होने लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न तो सब्सक्राइबर बढ़े और न ही कोई आमदनी हो रही थी। उलटा उनपर 4 लाख का कर्ज भी हो गया था।
आर्थिक तंगी से परेशान संजीदा बी ने चोरी का रास्ता अपना और अपने ही रिश्तेदार के घर धबा बोल दिया। संजीदा बी ने अपनी सहेली साजदा बी के ससुराल में चोरी करने का फैसला लिया। पहले से सहेली के बैग से घर की चाबी चुराई और रेनकोट पहनकर सहेली के ससुराल में चोरी करने पहुंची गई। संजीदा बी ने सहेली के घर जाकर अलमारी से संजीदा बी ने 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। चोरी के बाद बड़ी चालाकी से वापल चाबी सहेली के बैग में रख दिया, ताकि किसी को शक ना हो। मामले का खुलासा तब हुआ जब चोरी की शिकायत हुई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस विधायक वीरेंद्र पप्पी के ठिकानों पर छापा
शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी। इसी दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में रेनकोट पहने स्कूटी सवार एक महिला दिखाई दी। इस महिला की पहचान संजीदा बी के रूप में कि गई। पुलिस स्कूटी नंबर के आधार पर महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर संजीदा बी ने सहेली के घर चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने महिला के पास से चोरी किए गए सभी सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं, साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली गई है।