Gail Recruitment 2024, India
नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है। गेल इंडिया लिमिटेड में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में से एक तथा महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने नॉन-एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न ग्रेड के कुल 391 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त नोटीफिकेशन जारी किया है।
इस नोटीफिकेशन के अंतर्गत केमिकल, सिविल, फायर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, लैबोरेट्री, टेलीकॉम, इंस्ट्रूमेंटेशन, बिजनेस असिस्टेंट, फाइनेंस और अकाउंटेंट सहित विभिन्न ट्रेड में भर्ती होगी। इस खास भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इसके लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन फॉर्म बीते 8 अगस्त से शुरू हों और इसकी लास्ट डेट 7 सितंबर है।
नोटीफिकेशन के अंतर्गत गेल इंडिया लिमिटेड की भर्ती में सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 50 रुपए रखी गई है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवारोंको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
यहां पढ़ें – नौकरियों के लिए इन सेक्टर्स का रुख कर रहे हैं ‘जेन जेड’ युवा, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
गेल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती में आयु सीमा इसमें दिए पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा की सटीक जानकारी जानने के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
नोटीफिकेशन की मानें तो आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक और अलग-अलग है। मोटे तौर पर देखा जाए तो संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE या BTech यानी ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
यहां पढ़ें – छत्तीसगढ़ में शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों के पदों पर हो रही भर्ती, ये परीक्षा जरूरी
गेल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन CBT एग्जाम, ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा।