महिला वनडे विश्वकप २०२५ ओपनिंग सरेमनी (फोटो- सोशल मीडिया)
India Women vs Sri Lanka Women: 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो गई है। पहला मुकाबला भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेला जा रहा है। दोनों देश इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं। उद्घाटन मैच असम के बरसापारा स्टेडियम, गुवाहटी में हो रहा है। मैच से पहले हुई ओपनिंग सेरेमनी में संगीत और जोश का अनोखा संगम देखने को मिला। भारतीय सिंगर श्रेया घोषाल और श्रीलंका की जानी-मानी गायिका नुवंधिका सेनारत्ने ने अपनी आवाज से माहौल को खुशनुमा बना दिया।
पहले मैच से पहले स्टेडियम में श्रेया घोषाल ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा। उन्होंने भारत का राष्ट्रीय गान गाकर दर्शकों को भावुक कर दिया। खास बात यह रही कि श्रेया ने साड़ी पहनकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, जो कम ही देखने को मिलता है। दूसरी ओर, श्रीलंका की गायिका नुवंधिका सेनारत्ने ने भी अपने देश का राष्ट्रगान गाया। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर पापोन और जोई बरुआ ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनका लुत्फ फैंस ने जमकर उठाया।
ओपनिंग सेरेमनी पूरी तरह सुरों और भावनाओं से सराबोर रही। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने श्रेया, नुवंधिका और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। फैंस ने इसे महिला वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत बताया।
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।
ये भी पढ़ें: सोनी नहीं, इस चैनल पर देख पाएंगे सीरीज, नोट करें मैच की टाइमिंग
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के पांच विकेट पवेलियन जा चुके हैं। श्रीलंकाई गेंदबाज इनोका राणावीरा ने मुकाबले के 26वें ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस ओवर में उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 26 ओवर के बाद 122/5 विकेट है। वहीं, क्रीज पर ऋचा घोष और दिप्ती शर्मा मौजूद हैं। इस मुकाबले में अबतक श्रीलंकाई गेंदबाज राणावीरा को कुल 4 विकेट मिल चुके हैं।