डीआरडीओ जॉब (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: अगर आप डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के साथ जुड़ने का सपना देखते है और डीआरडीओ में काम करना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है। हाल ही में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की अधिसूचना के अनुसार संस्थान में अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। इस भर्ती अभियान में के जरिए 200 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इस पद के लिए भर्ती आवेदन की प्रक्रिया भी 24 सितंबर से शुरू हो गई है। इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और अप्लाई करना होगा।
बता दें, कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 200 पद भरे जाएंगे। इसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40 पद, टेक्निशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा) के 40 पद और ITI पास ट्रेड अप्रेंटिस के 120 पद शामिल होगे।
ध्यान रहें अप्लाई करने वाले B.E/B.Tech/डिप्लोमा के उम्मीदवारों के लिए NATS 2.0 पोर्टल (nats.education.gov.in) और IIT ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को apprenticeshipindia.org पर रजिस्टर करना जरूरी है। इस पद से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
इस भर्ती अभियान के लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता उम्मीदवारों के लिए रखी गई है, जो इस प्रकार है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, मैकेनिकल, रासायनिक के तहत B.E/B.Tech होना जरूरी है।
टेक्निशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा): इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, मैकेनिकल, रासायनिक के तहत डिप्लोमा होना चाहिए।
ITI पास ट्रेड अप्रेंटिस: कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के तहत फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मैकेनिक-डीजल, इलेक्ट्रॉनिक्स-मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन का ज्ञान होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट सचिवालय ने निकाली भर्तियां, बिना कोई परीक्षा दिए होगा सिलेक्शन, जानें कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 तक गिनी जाएगी। इसके अनुसार उम्मीदवार की आयु 18 साल से अधिक होना चाहिए।
इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी अकादमिक मेरिट और जरूरत के अनुसार इंटरव्यू के जरिए होगा। इसके लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी किया जाएगा। इस पद के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को इसकी जानकारी उनके ईमेल के मुताबिक दी जाएगी। जॉइन होने के समय उम्मीदवार को सेल्फ अटेस्टेड ओरिजिनिल डॉक्यूमेंट्स लाने होगे।
यह भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली भर्तियां, हर महीने 1.42 लाख कमाने चाहते है तो अभी करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया अकादमिक मेरिट और आवश्यकतानुसार इंटरव्यू के आधार पर होगी, जिसके लिए दस्तावेजों की जांच आवश्यक है. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को आवेदन में दिए गए ई-मेल पर सूचित किया जाएगा. उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन/जॉइनिंग के दौरान मूल और स्व-प्रमाणित दस्तावेज लाने होंगे।