कैबिनेट सचिवालय भर्ती (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी करने का ख्वाब देख रहे है और उसकी तलाश में है तो ये मौका सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। हाल ही में कैबिनेट सचिवालय ने भर्तियां निकाली है, जिसके लिए सचिवालय ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। इस पद के लिए अधिसूचना 21 सितंबर को जारी किया गया है। तो इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार जल्द-से-जल्द इस पद के लिए अप्लाई करें।
जो उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है उन्हें इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाना होगा, जहां उम्मीदवार को इससे जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी। अप्लाई करने से पहले इस भर्ती अभियान से जुड़ी जरूरी जानकारी जान लें और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आखिरी तारीख से पहले अप्लाई करें।
बता दें, कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, कैबिनेट सेक्रेटियाट ने हाल ही में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। यह पद DFO टेक्निकल ग्रुप बी के लिए लिए जा रहे है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 160 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस पद के लिए आवेदन लिंक 21 सितंबर से खुल चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
कैबिनेट सचिवालय द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए जरूरी है कि आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस या आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में से किसी एक विषय में बीई या बीटेक की डिग्री हासिल करें।
यह भी पढ़ें- झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं , JGGLCCE परीक्षा के मद्देनजर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
आयु सीमा की बात करें तो इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष हो, अगर आप इस कैटेगरी में फिट बैठते है तो ही इस पद के लिए आवेदन करें।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in. पर जाना होगा। यहां आपको इस पद के लिए आवेदन लिंक मिल जाएगी, यहां आप पूछी गई जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन कर सकते है। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए इस वेबसाइट को विजिट करते रहे।
इस पद पर चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी है बल्कि गेट स्कोर के आधार पर इस पद के लिए आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। ध्यान रहें गेट स्कोर के बलबूते पर ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू कॉल आएगा।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सहायक मार्शल भर्ती के लिए 6 अक्टूबर को होगी परीक्षा, जानिए कब मिलेंगे एडमिट कार्ड
इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन से गुजरना होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को आखिर में मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा। इन सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों का इस पद के लिए चयन किया जाएगा।
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना है कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है बल्कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इस पद के लिए ऑफलाइन भी आवेदन भेजना जरुरी है। इसके लिए जल्द-से-जल्द आवेदन करें।
इसे स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट के जरिए भेजना होगा जिसमें जरूरी दस्तावेज और सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स भी आपको साथ में भेजना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने का एप्लीकेशन लिंक भी आपको वेबसाइट से मिल जाएगा।