एम्स सिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: अगर प्रोफेसर की जॉब की तलाश में है और AIIMS में नौकरी करने की इच्छा रखते है तो ये मौका आपके लिए है। हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए एक अधिसूचना निकाली है। इस अधिसूचना के अनुसार एम्स नई दिल्ली और एनसीआई झज्जर में खाली पदों पर भर्ती की जा रही है।
इसके अनुसार एम्स में कुल 42 खाली पदों को इस भर्ती अभियान के जरिए भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक जल्द खत्म होनेवाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए जल्द-से-जल्द आवेदन करें।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.in पर जाना होगा। यहां आपको आवेदन के लिए लिंक मिल जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत एम्स के अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञ प्रोफेसरों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसकी जारी की गई अधिसूचना के अनुसार असिसटेंट प्रोफेसर के लिए कॉन्ट्रेक्ट की अवधि एक साल रहेगी, ये बढ़ाई भी जा सकती है।
बता दें कि इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 1,42,506 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
इस असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी भरना होगा। ये आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है। अगर उम्मीदवार ओबीसी है तो आवेदन शुल्क 3000 रुपये होगा। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 2400 रुपये है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ पुरूषों के लिए ओडिशा पुलिस ने निकाली भर्तियां, कांस्टेबल पद के लिए 1 हजार से ज्यादा मांगे आवेदन
एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए चयन आवेदनों की समीक्षा एम्स की चयन समिति द्वारा किया जाएगा। समीक्षा के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को नई दिल्ली बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद इसका रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट सचिवालय ने निकाली भर्तियां, बिना कोई परीक्षा दिए होगा सिलेक्शन, जानें कैसे करें अप्लाई
इस पद के लिए आखिरी तारीख 5 अक्टूबर है इसलिए जल्द-से-जल्द इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करें।