प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज शुक्रवार, (4 जुलाई, 2025) को सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करेगी (CUET UG Result 2025)। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के ऑफिशियल अकाउंट @NTA_Exams पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
गौतरलब है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम यूजी 2025 में हासिल की गई रैंक के आधार पर छात्र देशभर की केंद्रीय विश्वविद्यालय, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और अन्य सरकारी संस्थानों के अंडर ग्रेजुएशन (स्नातक) कोर्सेस में दाखिला ले सकेंगे। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी। एनटीए ने सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की (Answer Key) 01 जुलाई, 2025 को जारी की थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट आने से पहले ही सीयूईटी यूजी टाई ब्रेकर नियम स्पष्ट कर दिए हैं। अगर सीयूईटी में दो या ज्यादा कैंडिडेट्स की रैंक समान होगी तो 12वीं के मार्क्स को आधार बनाकर उन्हें एडमिशन का मौका दिया जाएगा। वहीं, अगर 12वीं कक्षा में दोनों कैंडिडेट्स का मार्क्स भी बराबर है तो इस स्थिति में उम्र के आधार पर कैंडिडेट को सीट अलॉट किया जा सकता है। जिनकी उम्र अधिक होती है, उन्हें प्राथमिकता दे सकते हैं। मौजूदा नियम के अनुसार, 12वीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों में कुल प्राप्त अंकों का उच्च प्रतिशत हासिल करने वाले उम्मीदवार को एडमिशन में वरीयता दी जाएगी।
लड़कियों को पढ़ाने सरकारी तिजोरी खाली! स्कॉलरशिप नहीं दे रही सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट जारी करने की भी तैयारी में है। सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की 01 जुलाई 2025 को जारी की गई थी। इसमें से 17 प्रश्न हटाए गए हैं। सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की के आधार पर ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट तैयार किया गया है। सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 04 जून 2025 के बीच हुई थी। इस साल 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।