सीबीएसई बोर्ड (सौ. सोशल मीडिया )
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने हाल ही में ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई ने ये ऐलान किया है कि स्टूडेंट्स 30 मई से कंपार्टमेंट या फिर इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि रेग्यूलर स्टूडेंट्स को अपने संबंधित स्कूलों के जरिए अप्लाई करना होगा। लेट फीस के बिना अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जून तय की गई है।
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट के लिए 300 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है, जबकि 2000 रुपये लेट फीस के साथ स्टूडेंट्स 18 से 18 जून के बीच भी अप्लाई कर सकते हैं। सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिस में ये जानकारी दी गई है कि क्लास 10 और 12वीं दोनों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से आयोजित की जा सकती हैं।
सीबीएसई ने आगे कहा है कि वे तय समय सीमा यानी लेट फीस के साथ एप्लीकेशन के बाद स्कूलों के द्वारा एप्लीकेशन या स्टूडेंट्स की लिस्ट जमा करने के लिए किसी भी विस्तार की परमिशन नहीं देगा। बोर्ड ने कहा है कि स्कूलों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखे गए सभी स्टूडेंट्स के लिए एलओसी जमा करवानी होगी, भले ही वो स्टूडेंट्स से कॉन्टेक्ट करने में असमर्थ क्यों ना हों। स्टूडेंट का नाम सबमिट ना करने पर कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका नहीं मिलने वाला हैं।
आज 4 बजे जारी होगा राजस्थान बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक
रेग्यूलर स्टूडेंट्स जो 12वीं बोर्ड एग्जाम 2025 में शामिल हुए हो और 1 या 2 सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट यानी फेल हुए हो।
रेग्यूलर स्टू़डेंट्स जो साल 2024 में बोर्ड एग्जाम में 6 सब्जेक्ट्स में शामिल हुए और पास हुए हो, लेकिन एक सब्जेक्ट पास नहीं कर सके, वो केवल उन सब्जेक्ट्स में परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट कैटेगरी के अंतर्गत फेल सब्जेक्ट में शामिल हो सकते हैं, जिनकी एग्जाम आयोजित की जाएगी।
इस साल एग्जाम में शामिल हुए और पास अनाउंस्ड किए गए रेग्यूलर स्टूडेंट्स केवल उन्हीं सब्जेक्ट्स में परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट कैटेगरी के अंतर्गत किसी एक सब्जेक्ट में एग्जाम दे सकते हैं, जिनकी एग्जाम आयोजित की जाने वाली हैं।