
बिहार भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
Bihar Vacancy 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने अपनी तीन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। हॉस्टल मैनेजर, वर्क इंस्पेक्टर और डेंटल हाइजीनिस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार के तकनीकी सेवा आयोग में हॉस्टल मैनेजर, वर्क इंस्पेक्टर और डेंटल हाइजीनिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 दिसंबर 2025 से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तीन भर्तियों के लिए आयोग ने अलग-अलग नोटिस जारी किया है। जिसमें हॉस्टल मैनेजर के 91 पद, डेंटल हाइजीनिस्ट के 702 पद और वर्क इंस्पेक्टर के 1114 पदों पर भर्ती होगी।
डेंटल हाइजीनिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। बिहार या अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डेंटल हाइजीनिस्ट में दो साल का डिप्लोमा किया हो। इसके अलावा वर्क इंस्पेक्टर के लिए 10वीं पास और आईटीआई ड्राफ्ट्समैन सिविल/ सर्वेयर/ प्लंबर ट्रेड की परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Year Ender 2025: इस साल इन करियर ट्रेंड्स ने बदलती Gen Z की चॉइस, स्किल्स पर बढ़ा फोकस
हॉस्टल मैनेजर के पद पर उम्मीदवारों को बीएससी में उत्तीर्ण या ग्रेजुएट तथा होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है और आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा अवसर है जहां पर कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।






