
बीएचयू शिक्षक भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
BHU School Teacher Vacancy: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में नए साल से पहले ही स्कूल शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया गया है। विश्वविद्यालय ने प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 55 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में प्रिंसिपल के 3 पद, पीजीटी के 9 पद, टीजीटी के 36 पद और पीआरटी के 7 पद शामिल हैं। स्नातक स्तर के शिक्षकों के लिए यह शानदार मौका है।
बीएचयू में शिक्षक की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। जहां प्रिंसिपल से लेकर कई पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2026 को समाप्त हो जाएगी। वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की तारीख 10 जनवरी 2026 निर्धारित है।
प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक, बीएड की डिग्री और सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल या पीजीटी के रूप में अनुभव होना चाहिए। पीजीटी बनने के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या आरसीई से एकीकृत एमएससी और बीएड होना आवश्यक है। वहीं टीजीटी पद के उम्मीदवारों के लिए संबंधित विषय में स्नातक या आरसीई और बीएड होना जरूरी है। साथ में सीटीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण होनी चाहिए।
पीआरटी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास कम से कम 50 प्रतिशत अंक से होना चाहिए। साथ ही डीएलएड, बीएलएड या विशेष शिक्षा डिप्लोमा और सीटीईटी पास होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश में निकली पटवाली के 530 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
बीएचयू में शिक्षक के पदों पर चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की योग्यता और आवेदन की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर लिखित परीक्षा हो सकती है। इसके बाद प्रस्तुति और साक्षात्कार लिया जाएगा। अंत में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद नियुक्ति होगी।
चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार वेतन मिलेगा। प्रिंसिपल के लिए वेतन 78000 रुपए, पीजीटी के लिए 47600 रुपए, टीजीटी के लिए 44900 रुपए और पीआरटी के लिए 35400 रुपए निर्धारित किए गए हैं। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।






