
बिहार स्पेशल टीचर भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
BPSC Teacher Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पेशल टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। यह भर्ती बीएसएसटीईटी के माध्यम से की जा रही है। जिन लोगों को पुराने नियमों की वजह से शिक्षक बनने में दिक्कत हो रही थी अब B.ed और D.EL.Ed दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ जरूरी योग्यता होनी अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता बिहार निवासी को मिल पाएगी। इसके साथ ही आपके पास D.EL.Ed या B.ED या समकक्ष कोई मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स होना चाहिए। इसके अलावा CTET या BTET जैसे किसी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास किया हो।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए परीक्षा 29 जनवरी 2026 को हो सकती है जबकि जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक और व्याख्याता पदों के लिए परीक्षा 29 और 30 जनवरी को संभावित है।
यह भी पढ़ें:- BRIC में इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन शुरू, यहां मिलेगी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी पूरी डिटेल्स
बीपीएससी द्वारा स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025 के तहत कुल 7279 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें क्लास 1 से 5 के लिए 5534 पद और क्लास 6 से 8 के लिए 1745 पद शामिल हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो बिहार के विशेष विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष तक होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कुल तीन चरणों में होगा। पहले लिखित परीक्षा, फिर मेरिट लिस्ट के आधार पर तय उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। अंतिम चरण में उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, विषय ज्ञान और इंटरव्यू के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी होगी।






