प्रतीकात्मक तस्वीर (साेर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Nikay Chunav News: नागपुर मनपा चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया के अनुसार अभी प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्ति और सुझावों का दौर भी खत्म नहीं हो पाया कि राज्य के चुनाव आयुक्त की ओर से बूथ पर वोटर्स की अधिकतम संख्या को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए गए। आश्चर्यजनक यह कि स्थानीय निकाय प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्ति और सुझाव प्राप्त कर रहा है। यहां तक कि इन आपत्तियों और सुझावों पर कब तक सुनवाई होगी, इसे लेकर अनिश्चतता बनी हुई है।
राज्य सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिन लोगों की ओर से आपत्ति और सुझाव दर्ज किए गए उन्हें सुनवाई कब होगी, इसे लेकर फोन पर सूचना दी जाएगी। ऐसे में प्रभागों की सीमा को लेकर ही प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है। बहरहाल, चुनाव आयुक्त के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक बूथ पर 800 से 900 वोटर्स ही सूचीबद्ध हो सकेंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त की ओर से जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार 4 वार्ड के प्रत्येक एक प्रभाग के लिए एक चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की जानी है। इसी तरह से यदि किसी प्रभाग में 3 वार्ड हों तो वहां भी एक चुनाव अधिकारी की नियुक्ति होगी।
इन निर्देशों के अनुसार नागपुर मनपा आयुक्त को अब 38 चुनाव अधिकारी भी नियुक्त करने होंगे। जानकारों की मानें तो महानगर पालिका में अब चुनाव अधिकारी के रूप में 38 अधिकारियों को खोजना किसी चुनौती से कम नहीं है किंतु चुनाव आयुक्त की ओर से दिए निर्देशों के कारण अब यह प्रक्रिया पूरी करनी है।
नगर विकास विभाग की ओर से घोषित प्रारूप प्रभाग रचना पर 9 सितंबर तक आपत्ति और सुझाव दर्ज किया जाना है। इसके लिए अब केवल 8 दिन का समय शेष बचा हुआ है। शुरुआती दौर में आपत्तियों की गति भले ही धीमी रही हो किंतु सोमवार तक कुल 32 आपत्तियां दर्ज की गईं।
यह भी पढ़ें:- मराठा आरक्षण पर क्या कर रही सरकार? फडणवीस के मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, रात में हुई सीक्रेट मीटिंग
जानकारों की मानें तो यह आंकड़ा पहले के चुनावों की प्रक्रिया के दौरान दर्ज आपत्तियों से काफी कम है। यह वर्ष 2017 के चुनावों की कॉपी मात्र है। इसलिए पूरी प्रक्रिया को लेकर ही संदेह जताया जा रहा है। बहरहाल कुछ राजनीतिक दलों के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की ओर से आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं। सर्वाधिक आपत्तियां मनपा के केंद्रीय कार्यालय में दर्ज की गई हैं।
आश्चर्यजनक यह कि अब तक लक्ष्मीनगर जोन, धरमपेठ जोन, धंतोली जोन, नेहरूनगर जोन, गांधीबाग जोन, आसीनगर जोन और मंगलवारी जोन में एक भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई जबकि मनपा मुख्यालय छोड़कर केवल 3 जोन में आपत्तियां दर्ज की गई हैं। हनुमाननगर जोन में केवल 1 आपत्ति दर्ज की गई है जबकि सतरंजीपुरा जोन में 5 और लकड़गंज जोन में 3 आपत्तियां दर्ज की गई हैं।