
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Top 1 Percent Richest Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क से लेकर भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी तक, आपने कई लोगों की नेटवर्थ की बारे में सुना होगा। करोड़ों रुपयों की कमाई करने वाले ये अरबपति टॉप 1 फीसदी भारतीय में से एक हैं। इन्हीं दिग्गज लोगों की तरह हर कोई आर्थिक रूप से मजबूत बनने का सपना देखता है। इनकम के हर एक-एक रुपये को कहां खर्च करें और कैसे खर्च करें इसका हिसाब भी आप प्लान करते होंगे, लेकिन क्या आपके मन में ये सवाल आया है कि दुनिया के टॉप 1 फीसदी अमीर लोगों की लिस्ट में आने के लिए आपकी नेटवर्थ कितनी होनी चाहिए? इसी के बारे में अंकुर वारिको ने अपनी यूट्यूब वीडियो में भी बताया है।
सबसे पहले नेटवर्थ का मतलब आपको बताते हैं। नेटवर्थ का मतलब है आपके पास मौजूद कुल संपत्ति में से आपके कुल कर्ज को घटाने के बाद जो बचता है, वही आपकी असली नेटवर्थ होती है। इसमें आपकी सेविंग्स, प्रॉपर्टी, शेयर, बिजनेस वैल्यू, बैंक बैलेंस सब शामिल होता हैं। नेटवर्थ एक ऐसा फैक्टर है, जिससे दुनिया में किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को समझा जाता है।
अगर आप दुनिया के टॉप 50 प्रतिशत अमीर लोगों में शामिल होना चाहते हैं, तो आपका नेटवर्थ लगभग ₹5 लाख 75 हजार होना चाहिए। यानी अगर आपकी कुल संपत्ति इस लेवल तक पहुंच जाती है, तो आप दुनिया की आधी जनसंख्या से आगे निकल जाते हैं।
दुनिया के टॉप 30% अमीर लोगों के लिस्ट में शामिल होने के लिए आपका नेटवर्थ लगभग ₹20 लाख 20 हजार होना चाहिए। यह वह लेवल है जिसके बाद आर्थिक सुरक्षा और जीवन स्तर दोनों में स्पष्ट अंतर दिखने लगता है। इस स्तर तक पहुंचने के लिए लोग अक्सर नौकरी, बिजनेस, संपत्ति और निवेश के जरिए अपनी कमाई को कई गुना बढ़ाने की कोशिश करते हैं।
अब दुनिया के टॉप 10% अमीर लोगों की बात करें तो इस जगह तक पहुंचने के लिए नेटवर्थ लगभग ₹1 करोड़ 70 लाख होना चाहिए। यह आंकड़ा बताता है कि दुनिया की आबादी में केवल हर दसवां व्यक्ति ही इतना नेटवर्थ रखता है। वहीं, दुनिया की टॉप 5% लिस्ट में पहुंचने के लिए नेटवर्थ लगभग ₹2 करोड़ 4 लाख होनी चाहिए। यह वह लेवल है जहां व्यक्ति आर्थिक रूप से पूरी तरह स्वतंत्रता यानी “फाइनेंशियल फ्रीडम” महसूस कर सकता है।
दुनिया के टॉप 1% अमीरों में आने के लिए आम तौर पर करोड़ों की नेटवर्थ चाहिए होती है, हालांकि यह आंकड़ा हर देश में अलग-अलग होता है। इस वीडियो के अनुसार, जवाब है लगभग ₹11 करोड़ 20 लाख। यानी अगर आपकी कुल संपत्ति इस स्तर तक पहुंच जाती है, तो आप दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में शामिल हो जाएंगे, जिनके पास दुनिया की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: टैरिफ या कुछ और? निर्मला सीतारमण ने ‘बेनकाब’ किया ट्रंप का वो प्लान, जिससे हिल सकता है वैश्विक बाजार
यह आंकड़ा सुनकर ऐसा लग सकता है कि इतनी संपत्ति हासिल करना असंभव है। लेकिन पैसा, समय, सही प्लानिंग और अनुशासन से बढ़ाया जा सकता है। आज के समय में नौकरी के साथ निवेश सबसे बड़ी स्ट्रटजी है। चाहे वह शेयर मार्केट हो, बिजनेस हो, गोल्ड हो, या फिर रियल एस्टेट में निवेश हो। लंबे समय तक लगातार निवेश जीवन बदल सकता है। दुनिया के टॉप 1% तक पहुंचने का रास्ता लंबा जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।






