जाकिर हुसैन (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत के प्रसिद्ध तबलावादक जाकिर हुसैन ने एक चाय ब्रांड को अपनी वाह ताज के जरिए पूरे देश में पहचान दिलायी थी। अब खबर आ रही है कि तबला वादक जाकिर हुसैन ने कल आखिरी सांस ली है। सोमवार को उनके परिवार ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। बताया जा रहा है कि हुसैन ने सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली।
भारत में एक प्रीमियम चाय ब्रांड है, जिसका मालिकाना हक एक ब्रिटिश कंपनी के पास है। इस चाय ब्रांड को ‘वाह ताज’ के नाम भी पहचाना जाता है। इस चाय के ब्रांड को भारत के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने हर घर में एक अलग ही पहचान दे दी थी। कुछ सालों पहले तक आपने टीवी पर अक्सर ब्रुक बॉन्ड ताजमहल चाय का एड जरूर देखा होगा। इस एड में जाकिर हुसैन तबला बजाते हुए ताजमहल चाय पीकर वाह ताज करते हुए नजर आते थे।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ब्रुक बॉन्ड ताजमहल चाय एक ऐसा ब्रांड है जिसकी शुरूआत 1966 में कोलकाता से हुई थी। जब इस एड को टीवी पर प्रसारित किया गया था, तब ये ब्रांड कोई नया टी ब्रांड नहीं था। ये चाय का ब्रांड एक प्रीमियम टी ब्रांड है, जिसकी पहचान हाई क्वालिटी चाय की पत्ती के लिए की जाती है।
शुरूआत में इस ताजमहल चाय के एड में आह ताज ये लाइन का इस्तेमाल किया जाता था, हालांकि ये तब की बात है जब जाकिर हुसैन की इस एड में एंट्री नहीं हुई थी। इस प्रीमियम टी ब्रांड को एक वेस्टर्न ब्रांड की तरह देखा जाता था। इसीलिए इस कंपनी ने इसे भारतीयता के साथ जोड़ने के लिए इस एड के माध्यम से मिडिल क्लास सेगमेंट को अपनी ओर आकर्षित किया था।
जब इस चाय के ब्रांड को रिलॉन्च करने की तैयारी की गई थी, तब इसके मार्केटिंग के लिए एक ऐसा चेहरा चाहिए था, जो ब्रांड की डिमांड को आसानी से पूरा कर सके। इस चाय की खुशबू और स्वाद, ये तीन पैरामीटर तय किए गए थे, जिसके आधार पर इस चाय ब्रांड के एड को बनना था। जाकिर हुसैन इस एड के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस थे। वे ना सिर्फ भारत के एक बड़े तबला वादक थे, बल्कि वो अमेरिका में भी रहते थे। साथ ही उनकी पर्सनेलिटी में एक खास बात थी।
इस एड में जाकिर हुसैन की उनके तबले और ताजमहल चाय की चुस्की की चाय के साथ अनूठी जुगलबंदी देखने को मिलती थी। इस एड की शूटिंग के बैकग्राउंड में ताजमहल को भी देखा जा सकता है। इस टीवी कमर्शियल को भारत में एक अलग ही पहचान मिली थी।