(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Stock Market Today: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का दौर थम गया। वैश्विक संकेतों और निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स सुबह 9:16 बजे लगभग 148 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 30 अंकों की कमजोरी के साथ 25,393.60 पर आ गया। इस गिरावट में बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर के प्रमुख शेयरों ने अहम योगदान दिया। वहीं, तेल और गैस, बिजली, रियल्टी और पीएसयू बैंक में खरीदारी जारी रही, जबकि आईटी और निजी बैंक के शेयरों में बिकवाली देखी गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आमतौर पर सपाट रहे।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी में मिश्रित रुख देखने को मिला। कुछ बड़े शेयर जैसे हीरो मोटोकॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा में तेजी ने निवेशकों को थोड़ी राहत दी। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर और टाइटन जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर कमजोर होने से बाजार पर दबाव बना रहा।
सेंसेक्स में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। इसके विपरीत, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देखी गई। सुबह के ट्रेडिंग सत्र में अदानी समूह के सभी शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। गौतम अदानी को समर्थन देते हुए, बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोपों को खारिज कर दिया। सेबी ने स्पष्ट किया कि समूह की कंपनियों के बीच फंड ट्रांसफर किसी भी नियम के उल्लंघन में नहीं आता।
यह भी पढ़ें:- गौतम अडानी की मुश्किलें हुईं कम…हिंडनबर्ग के आरोप निकले बेदम, SEBI ने को थमाई क्लीन चिट
वहीं, वैश्विक शेयर बाजारों में मिश्रित प्रदर्शन देखा गया। शंघाई, टोक्यो और सोल लाल निशान पर बंद हुए, जबकि हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता हरे निशान में रहे। संस्थागत निवेश के मामले में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 सितंबर को इक्विटी में 366 करोड़ रुपए का निवेश किया, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,326 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स दिन के अंत में 320 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 83,013.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 93.35 अंक या 0.37% की मजबूती के साथ 25,423.60 पर रहा।