ललित मोदी के भाई समीर मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Lalit Modi Brother Sameer Modi Arrest: भगोड़े व्यवसायी और आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के एक गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी गुरुवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हुई, इस गिरफ्तारी के बाद व्यापार और कॉर्पोरेट जगत में हलचल मच गई है। समीर मोदी, जो खुद एक बड़े कारोबारी हैं, अब एक गंभीर आपराधिक मामले में फंस गए हैं। इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने मोदी परिवार से जुड़े विवादों में एक और नए तरह का अध्याय भी जोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक अखबार को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग पांच दिन पहले एक महिला ने पुलिस से संपर्क किया था। महिला ने अपनी शिकायत में समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार और आपराधिक धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी जांच के तहत समीर मोदी को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि यह घटना पहले भी हो चुकी थी।
समीर मोदी का नाम विवादों में आना कोई नई बात नहीं है। वह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मोदीकेयर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। बलात्कार के इस आरोप से पहले, वह अपनी मां बीना मोदी के साथ पारिवारिक संपत्ति को लेकर चल रहे एक बड़े विवाद के कारण सुर्खियों में थे। यह विवाद उनके पिता केके मोदी की 2019 में मृत्यु के बाद 11,000 करोड़ रुपये की विशाल विरासत के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ था, जो आज तक सुलझ नहीं पाया है। यह मामला अदालत तक पहुंच चुका है और इसने परिवार के भीतर की कलह को सार्वजनिक कर दिया है।
यह भी पढ़ें: वोट डिलीट का आरोप, पर सीट तो कांग्रेस ने जीती! चंद मिनटों के अंदर ECI ने बताई आरोपों की सच्चाई
पारिवारिक झगड़ा इतना बढ़ गया था कि इसी साल जून 2024 में समीर मोदी ने अपनी ही मां से अपनी जान को खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी मां उन्हें धमकियां दे रही हैं। समीर मोदी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले गए थे, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी मां उनके पिता द्वारा तैयार की गई ट्रस्ट डीड के अनुसार संपत्ति का वितरण नहीं कर रही हैं। अब इस नए आपराधिक मामले के बाद समीर मोदी की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है।