विधान परिषद की उपसभापति डॉ नीलम गोरहे (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: छत्रपति संभाजी नगर, विधान परिषद की उपसभापति डॉ नीलम गोरहे ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि छत्रपति संभाजी नगर शहर अब बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी का एक अहम केंद्र बनता जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी लड़कियों को दलालों के जरिए यहां लाया जाता है और फिर मांग के अनुसार विभिन्न जगहों पर भेज दिया जाता है। डॉ। गोरहे ने इस पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की अपील की।
विद्यादीप बालगृह में हुई अत्याचार की घटनाओं के बाद सरकार ने नया कदम उठाया है। डॉ। गीरहे ने बताया कि शहर व ग्रामीण पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस थाना क्षेत्र में बाल सुधार गृह आते हैं, वहां की महिला दक्षता समिति के पदाधिकारी अनाथालय की लड़कियों से संवाद साधे। इससे लड़कियों को यह एहसास होगा कि समाज और प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
डॉ गोरहे महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे के साथ छत्रपति संभाजी नगर पहुंची थीं। हाल ही में सुर्खियों में आए विद्यादीप अनाथालय की लड़कियों को सावली अनाथालय और भगवान बाबा अनाथालय में स्थानांतरित किया गया है। डॉ गोरहे और मंत्री तटकरे ने इन दोनों स्थानों पर जाकर लड़कियों से उनकी स्थिति और मनोभावना समझने के लिए करीब चार घंटे बातचीत की।
विधान परिषद की उपसभापति डॉ नीलम गौरहे ने कहा है कि लड़कियों से खुलकर बातचीत करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वे भी समाज की महत्वपूर्ण घटक है और नेतृत्व करने की क्षमता रखती हैं। उनका जीवन संवारना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें :- Maratha Reservation: अब सड़क से कोर्ट तक, सम्मेलन में तय हुई कानूनी रणनीति
बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी पर गंभीर चिंता जताते हुए डॉ गौरहे ने कहा कि पुलिस को दलालों के नेटवर्क को तोड़ने और प्रभावित लड़कियों को बचाने के लिए त्वरित व सख्त कदम उठाने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल कानून-व्यवस्था का मामला नहीं, बल्कि समाज और मानवाधिकार से जुड़ा मुद्दा भी है। डॉ। गोरहे ने वाहा कि शहर का लगातार विस्तार हो रहा है, जिसके चलते यहां अनैतिक देह व्याकर के मामले तेजी से बढ़ रहे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तस्करी रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है।