(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update: हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स लाल निशान पर ओपन हुआ है। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में लाल निशान पर खुला है।
आज के ओपनिंग सेशन के बीएसई का सेंसेक्स 95.57 अंकों की गिरावट के साथ 80508.51 अंक पर ट्रेड कर रहे हैं। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 10.75 अंकों की गिरावट के साथ 24,574.30 ओपन हुआ है।
चॉइस ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा है कि टेक्निकली, 24,650 से ऊपर की एक निर्णायक चाल 24,850 की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है, जिसमें तत्काल समर्थन 24,500 और 24,330 पर है, जो दोनों ही नए लॉन्ग पोजीशन के लिए आकर्षक क्षेत्र माने जाते हैं।
एशिया-प्रशांत मार्केट हरे निशान में रहे, क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच में अचानक ट्रेड वॉर रुकने के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट को बढ़ावा दिया। अमेरिका और चीन ने सोमवार को अपने ट्रेड वॉर रोकने को 10 नवंबर तक आगे बढ़ा दिया। अमेरिका ने पहले चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और बीजिंग ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी शिपमेंट पर 125 प्रतिशत शुल्क लगा दिया। अब दोनों ही शुल्क 10 नवंबर तक स्थगित कर दिए गए हैं।
निवेशक अमेरिका-भारत ट्रेड डील, तिमाही इनकम रिजल्ट, टैरिफ संबंधी बयानबाजी और आगामी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर करीबी नजर रख रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में, डॉव जोन्स 0.45 प्रतिशत, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.25 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट 0.30 प्रतिशत गिर गया।
ये भी पढ़ें :- पुराने इनकम टैक्स एक्ट से कितना अलग होगा New Income Tax Bill 2025, जानें क्या होगा खास
एशियाई बाजार मैक्सिमम बढ़त में रहे। जापान का निक्केई 2.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.41 प्रतिशत और शेन्जेन कंपोजिट में 0.19 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक स्थिर रहा और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 1,202.65 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII 5,972.36 करोड़ रुपए के शुद्ध खरीदार रहे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)