तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Etapalli Electricity Problem: गड़चिरोली जिले के एटापल्ली तहसील में छत्तीसगढ़ सीमा से सटकर होने वाले पिपली बुर्गी परिसर में करीब 8 गांवों का समावेश है। इन 8 गांवों में विगत 5 माह से निरंतर बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है। जिससे परिसर के ग्रामीणों को व्यापक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन समस्या की ओर महावितरण का ध्यान नहीं है।
इस समस्या को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिला महासचिव कैलाश कोरेत के नेतृत्व में 8 गांवों के ग्रामीणों ने महावितरण तथा तहसील कार्यालय पर दस्तक दी। इस दौरान महावितरण के अभियंता व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान कहा कि एटापल्ली तहसील के छत्तीसगढ़ सीमा से सटकर अतिसंवेदनशील व दुर्गम पिपली बुर्गी, बेलमागड़, गणपहाड़ी, हेटलकसा, मोहुर्ली, कुद्री और नागुलवाडी गांव बसे है। इन गांवों में विगत कुछ माह से बिजली समस्या जटिल बनी हुई है।
निरंतर बिजली आपूर्ति खंडित होने से नागरिकों का दैनदिन जीवन प्रभावित हुआ है। गांव में कुछ दिन बिजली आपूर्ति होती है, वहीं अनेक दिन तक बिजली आपूर्ति खंडित रहती है। लेकिन पूरे माह का भारी भरकम बिल वसूल किया जाता है। जिससे ग्रामीणों को व्यापक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं पिछले 5 माह से गांव में बिजली समस्या बढ़ गई है। ऐसे में विगत 5 माह से महावितरण की ओर मौखिक व लिखित शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिससे नागरिकों में रोष निर्माण हुआ है। जिससे संतप्त ग्रामीणों ने रायुकां पदाधिकारियों के नेतृत्व में महावितरण कार्यालय व तहसील कार्यालय पर दस्तक दी गई।
मांगों का ज्ञापन महावितरण के कार्यकारी अभियंता वाघमारे, कनिष्ठ अभियंता अरुण मडावी, तहसील अभियंता दिनेश थेरे, एटापल्ली के तहसीलदार हेमंत गांगुर्डे को सौंपा है।
यह भी पढ़ें:- लातूर में कृषि अधिकारी समेत 7 पर गिरी गाज, सहकार मंत्री का औचक छापा, अफसर-कर्मचारी थे नदारद
ज्ञापन सौंपते समय रायुकां के जिला महासचिव कैलाश कोरेत, राकां के एटापल्ली तहसील अध्यक्ष संभाजी हिचामी, अहेरी तहसील अध्यक्ष नागेश मडावी, कार्यकर्ता लक्ष्मण नरोटे, गिरीश नरोटे, पूर्व सरपंच नामदेव लेकामी, गांव पटेल सैनू लेकामी, संजू पदा, सचिन लेकामी आदि उपस्थित थे।
पिपली बुर्गी परिसर के ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर महावितरण के अभियंता व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन बिजली आपूर्ति नियमित करें, पुराने बिजली खंभे तथा तारों की मरम्मत करें, स्वतंत्र ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराएं, नए बिजली सहायक की नियुक्ति करें आदि मांग ज्ञापन में की गई है। परिसर के नागरिकों की समस्या को ध्यान में लेते हुए बिजली समस्या दूर करें, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
ग्रामीणों ने कहा है कि माह में कुछ दिन ही बिजली आपूर्ति होती है। निरंतर बिजली आपूर्ति खंडित होने से नागरिक त्रस्त हुए है। पिपली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं रहने के कारण उपचार में दिक्कत आ रही है।
गर्भवती माता, छोटे बच्चे तथा सर्पदंश जैसे आपात्कालिन स्थिति में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है। बरसात के दिनों में बिजली तार लटकते रहने के कारण दुर्घटना की संभावना रहती है। ऐसी बात ग्रामीणों ने कहीं है।