
शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Update: वैश्विक बाजार के मिले-जुले रुख के बीच बुधवार, (9 जुलाई) को घरेलू शेयर बाजार में गिरवाट देखी गई। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान में दिखे। अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क हैं। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170.42 अंक की गिरावट के साथ 83,542.09 अंक पर रहा। वहीं, एनएसई निफ्टी 44.35 अंक फिसलकर 25,478.15 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, मारुति और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.01 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने नेट 26.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,366.82 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: आधार कार्ड बनवाने का बदला नियम, दिखाने होंगे ये 4 दस्तावेज
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ का युद्ध छेड़ा है, जिससे दुनियाभर की बाजारों में उथल-पुथल मच गई है। ट्रंप ने घोषणा की है कि वह कॉपर (तांबा) पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाने जा रहे हैं। यह खबर सामने आने के बाद से अमेरिका में कॉपर की कीमत इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 17 प्रतिशत तक चढ़ गई और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। केवल मेटल सेक्टर ही नहीं, ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर पर भी बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वे जल्द ही फार्मा उत्पादों पर 200 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने का फैसला कर सकते हैं, जिसकी घोषणा जुलाई के अंत तक हो सकती है। इससे दवा कंपनियों और अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में चिंता की लहर दौड़ गई है।






